Coolpad ने लांच किया यह धमाकेदार स्मार्टफोन

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन के रूप में  कूलपैड कॉन्जर को लांच कर दिया है.  कूलपैड द्वारा इसे अमेरिका के मार्केट में लांच किया है. इसकी कीमत 80 डॉलर (करीब 12,200 रुपए) बताई गयी है. इसके अभी भारत में लांच होने के बारे में कोई जानकारी नही है.

इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में  5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट, 3 GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कूलपैड यूआई 8.0 पर चलेगा. 

कैमरे की बात करे तो इसमें 13MP ऑटोफोकस रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा फ्लेश के साथ दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें  2500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 4जी नेटवर्क पर 30 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है. यह डुअल सिम फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ दिया गया है. जिसमे माइक्रोएसडी कार्ड लगाने पर एक ही सिम का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

CES 2017 में Xiaomi ने पेश किया यह शानदार Mi MIX स्मार्टफोन

Xolo भारत में लेकर आया फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह सस्ता स्मार्टफोन, जाने क्या है इसके फीचर्स......

CES 2017: ZTE लेकर आया यह शानदार वी8 प्रो स्मार्टफोन

 

Related News