पड़ोसी देश चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने तीन नए बजट स्मार्टफोन्स Mega 5, Mega 5M और Mega 5C लॉन्च कर दिए हैं. महज 2 दिन पहले लॉन्च हुए इन फ़ोन में से कंपनी का Coolpad Mega 5M काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इसकी कीमत काफी कम है और इस कारन है इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है जबकि Coolpad Mega 5 की कीमत 6,999 रुपये है और Coolpad Mega 5C की कीमत 4,499 रुपये है. आइए जानते है फिलहाल सबसे सस्ते स्मार्टफोन Coolpad Mega 5M के बारे में... तीनो स्मार्टफोन में Coolpad Mega 5M सबसे सस्ता है. Coolpad Mega 5M के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात की जाए तो इस फ़ोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है. वहीं इसमें 1.2GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर आपको मिलेगा. जबकि इसमें 1GB रैम हैं और इंटरनल मेमोरी 16GB की है. फ़ोन में पावर के लिए बैटरी 2,000mAh की है. Coolpad Mega 5M के कैमरे पर नजर डालें तो इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. जिससे कि आप एक अच्छे फोटोग्राफी का आनंद ले सकेंगे. आपको बता दें कि कूलपैड का यह स्मार्टफोन कम कीमत में आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन होगा. IDEA, BSNL और AIRTEL सब पर गिरी गाज, TRAI ने लगाया लाखों का जुर्माना बड़े काम का है Whatsapp का स्टीकर फीचर, इस क्रिसमस ऐसे भेजें शुभकामना सन्देश ढूंढने से भी नहीं मिलेगी फिर ऐसी नौकरी, 10वीं पास को 2 लाख रु से अधिक वेतन... PINKSTA का नया धमाका, ग्राहकों को मिल रहा भारी मात्रा में कैशबैक