कूलपैड लांच करेगा 2 नए स्मार्टफोन्स जाने क्या होंगे फीचर्स

नई दिल्ली : चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में 30 नवम्बर को दिल्ली में एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. कंपनी कूलपैड स्मार्टफोन्स नोट 3S और मेगा 3 को लांच करेगी. दोनों ही बजट रेंज के स्मार्टफोन है.

कूलपैड नोट 3S की बात करे तो इसमें आपको 5.5 -इंच की HD (1280x720) पिक्सल की डिस्पले मिलेगा साथी ही यह फ़ोन एंड्राइड के 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. प्रोसेसर 1.3GHz का ओक्टा-कोर 64 -बिट मीडियाटैक MT6753 होगा और 3GB की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज है. जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकती है. LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है और 3000mAh की बैटरी है.

कूलपैड मेगा 3 स्मार्टफोन में 5.5 -इंच HD iPS रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले है जो की एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आप्रटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 1GHz क्वाड कोर मीडिया टेक MT6735P प्रोसेसर मौजूद है और 3GB रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज है माइक्रो SD कार्ड की स्पोर्ट भी मौजूद है. 4G VoLTE को स्पोर्ट करने वाला यह फोन 2500mAh की बैटरी के साथ लैस है.

 

यंहा मिलेगा 500 के पुराने नोट के बदले 600 रुपये

वोडाफोन का शानदार ऑफर, एम्-पैसा बदलिए कैश में

Related News