इटली के क्लब एसी मिलान ने यहां क्वार्टर फाइनल मैच में टोरिनो एफसी को 4-2 से हराकर कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को हुए इस मैच से पहले अमेरिका के दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी गई. ब्रायंट और उनकी बेटी गियानी की रविवार को एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई थी. मिली जानकरी के अनुसार ब्रायंट को श्रद्धांजलि देने के बाद दोनो टीमों के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. मैच का पहला गोल गियाकोमो बोनावेंतुरा की तरफ से 12वें मिनट में आया. इस गोल मिलान ने 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन इसके बाद ग्लीसन ब्रीमर ने 34वें मिनट में गोल दागकर टोरिन को 1-1 की बराबरी दिला दी. ब्रीमर ने फिर 71वें मिनट में अपना और अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करके स्कोर को 2-1 कर दिया. वहीं हम आपको बता दें कि लेकिन मिलान ने इंजुरी टामइ में हेकान कालहानोग्लू (106वें मिनट) और फिर ज्लाटान इब्राहिमोविक (108वें मिनट) के गोल की मदद से 4-2 से मैच जीत लिया. सेमीफाइनल में मिलान का सामना जुवेंतस से होगा, जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जुवे बेस्टेड रोमा को 3-1 से हराया था. सेमीफाइनल मुकाबले फरवरी और मार्च में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 13 मई को होगा. बड़ी खबर: पकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया NZ vs IND: टीम इंडिया की जीत के इरादों पर मौसम फेर सकता है पानी IND Vs NZ: मैच के बाहर हुए ऋषभ पंत, अब यह खिलाड़ी देंगे कड़ी टक्कर