तम्बा का वायदा भाव फिर हुआ मजबूत

नई दिल्ली : आज के बाजार के बारे में जानकारी देते हुए आपको यह बता दे कि ताम्बे के वायदा भाव को आज बिज़नेस के दौरान 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 324.25 रुपये प्रति किग्रा पर देखा गया है. इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि MCX में तांबा के अगस्त माह के लिए डिलिवरी वाले अनुबंध का भाव 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 343.20 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गया है.

इसके अलावा तांबा के जून डिलीवरी वाले अनुबंध को 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 318.90 रुपये प्रति किलो पर देखा गया है और यहाँ 620 लॉट के लिए बिज़नेस को अंजाम दिया गया है.

इस मामले में बाजार विश्लेषकों ने बताया है कि वैश्विक बाजार में तेजी देखने को मिल रही है जिसके कारण ही इधर भी मजबूती आई है. जबकि साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि चीन में मांग कम होने का असर भी यहाँ हुआ है.

Related News