ताम्बा के वायदा बाजार में तेजी का रुख

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ देश में वैश्विक रुख को मजबूत देखा जा रहा है तो वहीँ यह भी देखने को मिल रहा है कि घरेलू मांग में भी वृद्धि हुई है. इसके चलते ही सटोरियों ने भी अपने सौदों के आकार को मजबूती प्रदान की है, जिसके अंतर्गत यह देखने को मिल रहा है कि आज के वायदा कारोबार में धातु तांबा को 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 318.80 रुपये प्रति किग्रा पर देखा गया है.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि MCX में तांबा के फरवरी डिलिवरी वाले अनुबंध का भाव 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 318.80 रुपये प्रति किलो पर पहुँच गया है तो वहीँ यह भी बता दे कि यहाँ 1,059 लॉट के लिए बिज़नेस किया गया है.

इसके अलावा तांबा के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध को 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 323.35 रुपये प्रति किलो पर देखा गया है और यहाँ 66 लॉट के लिए बिज़नेस को आजमा दिया गया है. इस मामले में बाजार विश्लेषकों ने बताया है कि लंदन मेटल एक्सचेंज में बेसधातुओं में तेजी देखने को मिली है जिसके कारण ही इधर भी मजबूती आई है.

Related News