अमृतसर : पाकिस्तान भी अब नकल पर उतर आया है. बता दें कि भारत ने अटारी में भारत-पाक सीमा पर 350 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया है, इस बात की होड़ करते हुए अब पाकिस्तान वाघा सीमा पर भारत के झंडे से भी ऊंचा 400 फीट ऊँचा झंडा लगाने की तैयारी कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. जिस स्थान पर इसे लगाया जाना है वहां पर पेड़ों को काटा जा रहा है. अगर इसे सफलतापूर्वक लगा दिया गया तो यह दुनिया का 8 वां सबसे ऊंचा झंडा होगा. भारत की नकल कर पाकिस्तान अपना प्रभुत्व दिखाना चाहता है. गौरतलब है कि भारत द्वारा अटारी सीमा पर लगाया गया देश के सबसे ऊंचा तिरंगा 5 मार्च को तेज हवाओं के कारण फट गया था. इसके बाद से अब तक इसे 5 बार बदला जा चुका है. बता दें कि भारत का यह तिरंगा लाहौर से भी नजर आ जाता है. बता दें कि इसे जब इस तिरंगे को लगाया जा रहा था तब पाकिस्तान की ओर से इसका विरोध भी किया था. जबकि अब वह खुद भी ऊँचा झंडा लगाने जा रहा है. यह भी देखें मोदी के इजराइल दौरे से वीना मलिक को पड़े दौरे... पाकिस्तान ने बढ़ाई आतंकी सलाहुद्दीन की सुरक्षा, बदल रहा है उसके ठिकाने