पूरे देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. अब भी मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है. वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोने ने अपने पैर पसार लिए है. प्रदेश की राजधानी में कोरोना का संक्रमण अब नए-नए क्षेत्रों में फैलना शुरू हो गया है. ऐशबाग के महामाई का बाग क्षेत्र में 16 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह सभी संक्रमित एक ही गली के रहने वाले हैं. इंदौर में 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए. यहां चार लोगों की मौत भी हुई है. मध्‍य प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 426 हो गई है. 8632 लोगों के स्वस्थ होने से एक्टिव केस 2308 रह गए हैं. इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 486 हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जबलपुर में पांच, नरसिंहपुर, बालाघाट और पन्ना में तीन- तीन, सतना व सिवनी में एक-एक नए केस मिले. मालवा-निमाड़ अंचल में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंदसौर जिले के शामगढ़ में 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह 12 जून को दिल्ली से आया था. देवास जिले के देवली टोंकखुर्द और टिगरिया छोटा बरोठा गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बड़वानी जिले के सेंधवा निवासी 35 वर्षीय युवक की बुधवार रात संदिग्‍ध अवस्था में इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के लिए बता दें की उज्जैन शहर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए केस सामने आए है. रतलाम जिले के ताल की कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय वृद्धा की गुरुवार को मौत हो गई, वहीं तीन और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक अछूते क्षेत्र बदनावर में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. भोपाल में 58 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 ने तोड़ा दम इस शहर के लिए कोरोना बना नई मुसीबत, इलाज के बाद भी पॉजिटिव निकले 409 मरीज राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सीएम गहलोत और शिवराज ने डाला वोट