लखनऊ: देशव्यापी लाकडाउन के पांचवे चरण में बस और रेल सेवायें बहाल होने के बाद उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 369 नये मामले दर्ज किए जाने के बाद चिंता बढ़ी है हालांकि राज्य मे संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 59 फीसदी से ज्यादा होने से राहत महसूस की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राज्य में अब तक 8729 कोरोना संक्रमितों की शिनाख्त की जा चुकी है जिनमें 5176 मरीज स्वस्थ भी हुये है और 229 की जान जा चुकी है। राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में 3324 मरीजो का इलाज किया जा रहा है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 59.51 है। उन्होंने बताया कि ICMR द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गयी है जिसके मुताबिक, जिलों में ब्लड के सैम्पल्स लेकर एलिजा टेस्ट के माध्यम से कोरोना का अंदाजा लगाया जा सकता है। अभी तक 10 जिलों में सैम्पल्स लिये गये हैं। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 3324 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। कल 900 पूल टेस्ट किए गए, जिसमें से 785 पूल 5-5 नमूनों के तथा 115 पूल 10-10 नमूनों के थे। आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से फोन किया जा रहा है। अब तक कुल 51,451 लोगों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गयी है। लॉकडाउन में इंडिगो एयरलाइन को झटका, चौथी तिमाही में 871 करोड़ रुपये का नुकसान Honda ने भारतीय बाजार में लॉन्च की यह बाइक, कीमत है मात्र 62,729 रु BSE में इस नाम से सोने-चांदी का वायदा कारोबार हुआ प्रारंभ