गोवा में कोरोना की गिरी बाज, बढ़ गई संक्रमितों की तादाद 

देशभर को अपने संक्रमण की चपेट में लेकर कोरोना लोगों की जान ले रहा है. इस वायरस के कारण आज दुनिया भर में कई मासूम अपनी ज़िंदगी स हाथ धो रहे है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के कारण आज पूरा का पूरा देश प्रभावित हो चुका है. जंहा ये भी कहा जा रहा है कि कई अन्य गाँव भी बहुत ही प्रभावित हो चुके है. 

गोवा में आज कोरोना के 348 नए मामले: गोवा में कोविड-19 के 348 नए केस सुनने को मिले है.सामने आए और 173 लोग अब तक स्वस्थ हो गए है. जिसके उपरांत राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7423 हो चुका है, इनमें से 2072 मामले सक्रिय हैं, 5287 लोग ठीक हो चुके हैं और 64 लोगों की की जाने जा चुकी है.

राजस्थान में आज कोरोना के 1166 नए मामले, 13 की मौत: राजस्थान में कोविड के 1166 नए केस सामने आ रहे है और 13 लोगों ने अपनी जान खो दी है. वहीं, आज 1017 लोग ठीक भी हुए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 47 हजार के पार हो गया है. जिनमे से 33,849 लोग ठीक हो चुके हैं, 13251 मामले सक्रिय हैं और अब तक 745 लोगों की जाने जा चुकी है. 

केवल दस मिनट में घर पर बनाएं पनीर चीज ब्रेड रोल, जानें सरल रेसिपी

क्या जहरीली शराब कांड में पीड़ितों को मिल पाएगा उचित न्याय ?

शिक्षक दिवस : हमारे जीवन को इस तरह बदलते हैं शिक्षक, आते हैं ये 5 बड़े बदलाव

 

Related News