देहरादून में तेजी से घट रहा कोरोना का आंकड़ा, 22 संक्रमित हुए रिकवर

कोरोना वायरस के केस में सैटरडे दून के लिए बेहतर होता जा रहा है। देहरादून में 24 घंटे के बीच इन्फेक्शन रेट 0.66 परसेंट और रिकवरी रेट 183 प्रतिशत रहा। हालांकि अब तक का टोटल इन्फेक्शन रेट अब भी 6.9 परसेंट है और इन्फेक्शन रेट 95 परसेंट पहुंच गया है। खास बात यह है कई माह के उपरांत सैटरडे को दून में एक भी कोरोना वायरस पेशेंट की मौत नहीं हुई है।

12 पॉजिटिव 22 रिकवर: जंहा इस बात का पता चला है कि सैटरडे का देहरादून में 12 पॉजिटिव मामला आये और 22 रिकवर होते हुए दिखाई दें रहे है। देहरादून में कुल सकारात्मक मामलों का आंकड़ा 29577 और रिकवर हुए पेशेंट का आंकड़ा 28137 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 956 है और अब एक्टिव केसेस की संख्या 50 से कम होकर 49 हो गई है।

राज्य में 44 पॉजिटिव: उत्तराखंड में सैटरडे को 44 पॉजिटिव मामले देखने को मिले है। इसके साथ ही पॉजिटिव मामले का आंकड़ा 96766 हो गई है। 47 पेशेंट की रिकवरी के साथ रिकवर हुए कुल पेशेंट का आंकड़ा 93060 हो गई है। 2 पेशेंट की मौत के साथ राज्य में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1680 हो गया है। अब राज्य में 637 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 96.17 परसेंट हो गया है।

786 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका: अब तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सैटरडे को 786 फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। किसी भी हेल्थ वर्कर का वैक्सीनेशन नहीं हुआ। जिले में अब तक कुल 19347 हेल्थ वर्कर्स और 3962 फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कर चुके है। पहले दिन 16 जनवरी को जिन हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया गया था, उन्हें सैकेंड डोज देने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

चेन्नई में सेना को PM मोदी ने सौंपी अर्जुन टैंक

होली या 1 अप्रैल! जानिए कबसे चलेंगी सभी पैसेंजर ट्रेनें, रेलवे का आया बड़ा बयान

मणिपुर अखबार के दफ्तर पर ग्रेनेड से किया गया हमला

Related News