मेक्सिको में तेज हुई कोरोना की मार, मरने वालों की संख्या हुई 1 हजार के पार

मैक्सिको सिटी: बीते कई दिनों से लगातार बढ़ता ही जा रहा कोरोना वायरस का कहर आज लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता जा रहा है हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से हजारों लोगों की जाने जा रही है, हर दिन लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे है. वहीं इस वायरस से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 6 हजार के पार हो चुका है. जंहा मैक्सिको में भी कोरोना वायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. रविवार को यहां पर 835 नए कोरोना संक्रमित मामले और 46 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. देश में अब कुल 14,667 कोरोना मामले दर्ज हो गए हैं वही मरने वालों का आंकड़ा 1,351 पहुंच गया है. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि इस वक्त कोरोना वायरस का प्रकोप सिर्फ मैक्सिकों में नहीं है बल्कि पूरी दुनिया इसका सामना कर रही है. 200 से ज्यादा देश इस वायरस की गिरफ्त में है. इसमें से एक चौथाई लोगों की मौत सिर्फ अमेरिका में हुई है. यह नहीं संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले भी अमेरिका से दर्ज किए गए हैं. पूरी दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 28 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं चीन के वुहान से फैले इस वायरस को ध्यान में रखते ज्यादातर देशों ने अपने यहां पर लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसमें भारत भी शामिल है. यहां पर 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. अगर यहां पर मरने वालों की बात करें तो अबतक यहां पर 800 के पार लोगों की मौत हो गई है वहीं सक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है. 

अभी इस कोविड-19 की रोकथाम के लिए कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है. ऐसे में सिवाय एहतियात बरतने के अलावा दूसरा कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है. सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है. ताकी इस संक्रमण तेजी गति से ना फैले. इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो गई है. लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में लोग फंसे हुए हैं. उनकी मदद के लिए भी सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. बता दें कि इस वायरस से निपटने लिए सभी देश अपने स्तर वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. 

UNICEF ने दी चेतावनी, कोरोना के कारण मासूम बच्चों पर मंडरा रहा जान का खतरा

कोरोना को मात दे चुके ब्रिटिश पीएम कल से शुरू करेंगे काम, बोले- हाथ मिलाता रहूँगा

मौलाना का कोरोना ज्ञान, कहा- अश्लीलता बढ़ी, इसीलिए अल्लाह ने भेजी महामारी

Related News