168 ट्रेनों को किया गया रद्द, क्या यात्रियों का पैसा होगा रिफंड ?

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के खतरे को देखते हुए लोग सफर करने से परहेज कर रहे हैं और लगातार टिकट रद कराए जा रहे हैं. यात्रियों की कमी की वजह से भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को रद कर दिया है. रेलवे ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण रद की गई ट्रेनों के लिए कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. ट्रेन कैंसल होने पर यात्रियों को 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा.

24 घंटे में 475 मौतें, एक दिन में 'कोरोना' से मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चालू महीने के दौरान लोगों ने 60 फीसद रेलवे टिकट रद करा लिए हैं.इससे पहले रेलवे ने बुधवार को जहां 99 ट्रेनें और मंगलवार को 85 ट्रेनें रद की थी. इन ट्रेनों में बुकिंग भी कम हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे की 11-11 ट्रेनें रद की गईं, जबकि दक्षिण मध्य और उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे की 20-20 ट्रेनों को रद किया गया है. सर्वाधिक 32 ट्रेनें दक्षिण रेलवे और सबसे कम पांच पूर्व मध्य रेलवे की रद की गई हैं.

कोरोना वायरस: विदेशी लोगों की एंट्री पर इजरायल ने लगाई रोक, अब तक 433 मामले हुए दर्ज

मंगलवार को उत्तर रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज मुंबई टर्मिनल राजधानी और फिरोजपुर शताब्दी सहित चार ट्रेनें रद करने की घोषणा की थी. वहीं, बुधवार को भी मुंबई दुरंतो सहित छह ट्रेनें रद करने का ऐलान कर दिया गया है.

पत्नी से झूठ बोलकर प्रेमिका संग ऐश कर रहा था शख्स, हुआ 'कोरोना' से संक्रमित

कोरोना से US में 150 लोगों की मौत, 9300 से अधिक संक्रमित

कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, चीन बोला- तीन महीने में पहली बार कोई नया मामला नहीं आया !

 

Related News