घटते कोरोना मामलों के बीच मृत्यु दर ने बढ़ाई समस्यां, 24 घंटों में 2 हजार से अधिक लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मरीजों की मौत में 27 दिन पश्चात् अचानक उछाल आया है। सोमवार को 2,024 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई। इससे पूर्व दो हजार से अधिक मौतें 16 जून को सामने आई थीं, तब 2,329 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई थी। इसमें 1,481 मौत के मामले केवल मध्यप्रदेश से सामने आए हैं। हालांकि प्रदेश के 1,478 पुराने मामले एडजस्ट करने के कारण ऐसा हुआ है। महाराष्ट्र में भी पहले ऐसा किया जा चुका है। वहां, 9 जुलाई को पुरानी मौतों के एडजस्टमेंट के पश्चात् 738 मौतें रिकॉर्ड की गई थीं। इसके पश्चात् भी देशभर में हुई मौतों का आंकड़ा 1,207 तक ही पहुंचा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरानी मौतों को एडजस्ट करने का आरम्भ 17 मई को किया गया था। तत्पश्चात, जून के अंतिम दो दिन और जुलाई के आरभिंक 2 दिनों में निरंतर दो महीने पुरानी मौतों के आंकड़े जोड़े गए थे। वही पिछले 24 घंटों में नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 30,818 नए संक्रमितों की पहचान हुई, 48,916 स्वस्थ हुए। देश में सक्रीय मामले यानी उपचार करा रहे रोगियों की संख्या में 20,126 की कमी आई है। यह पिछले 14 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 28 जून को 20,872 सक्रीय मामले कम हुए थे।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में:- पिछले 24 घंटे में कुल नए मामले: 30,818 पिछले 24 घंटे में कुल ठीक मामले: 48,916 पिछले 24 घंटे में कुल मौतें: 2,024 अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.09 करोड़ अब तक स्वस्थ हुए: 3 करोड़ अब तक कुल मौतें: 4.10 लाख अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.25 लाख

टेस्टिंग के दौरान फेल हुई दुनिया की सबसे तेज मिसाइल, टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ ये हाल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे वाराणसी

इस मशहूर डायरेक्टर के कारण चमकी थी अमिताभ बच्चन की किस्मत

Related News