चंडीगढ़: पंजाब में अपने शिखर की ओर बढ़ रहा कोविड-19 निरंतर घातक बनता जा रहा है. रविवार को इस वायरस ने राज्य में 56 और जनता की जान ले ली, जबकि 1689 नए संक्रमित मामले भी देखने को मिली है. जंहा पंजाब में इस महामारी से अब तक 1404 लोगों की जान जा चुकी है और अब तक कुल 52526 लोग इसके शिकार बन चुके है. राज्य के विभिन्न हॉस्पिटल में रविवार को 15375 मरीजों को क्वारंटाइन वार्डों में रखा गया है, जहां 474 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर और 77 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट किया जा रहा है. इसी दौरान, राज्य में 1656 मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर है. जंहा इस बात की सूचना मिली है कि रविवार को लुधियाना में 15, पटियाला में 8, जालंधर में 7, संगरूर में 5, बठिंडा व कपूरथला में 4-4, अमृतसर में 3, फतेहगढ़ साहिब व होशियारपुर में 2-2, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, मोहाली, मुक्तसर व पठानकोट में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो गई. इस दौरान जो 1689 नए केस सामने आए, उनमें लुधियाना में 273, पटियाला में 188, जालंधर में 150, मोहाली में 148, गुरदासपुर में 136, अमृतसर में 111, फरीदकोट में 74, फाजिल्का में 68, कपूरथला में 65, बठिंडा में 60, संगरूर में 58, फिरोजपुर में 57, मुक्तसर में 56, पठानकोट में 55, होशियारपुर में 44, मोगा में 38, बरनाला में 34, रोपड़ में 33, मानसा में 15, फतेहगढ़ साहिब व नवांशहर में 10-10, तरनतारन में 6 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों में 466 पहले से पॉजिटिव पाए गए मरीजों के करीबी संपर्क वाले हैं, जबकि 853 केस कोविड के नए हैं. सेहत मंत्रालय के मुताबिक रविवार को जिन 1656 मरीजों को ठीक होने पर घर भेजा जा चुका है, उनमें लुधियाना के 350, जालंधर के 297, पटियाला के 206, फिरोजपुर के 167, मोगा के 105, मोहाली के 104, अमृतसर के 78, संगरूर के 66, बरनाला के 49, होशियारपुर के 42, गुरदासपुर व रोपड़ के 35-35, पठानकोट व मुक्तसर के 26-26, कपूरथला के 19, तरनतारन के 18, नवांशहर के 13, फरीदकोट के 9, फतेहगढ़ साहिब के 8, फाजिल्का के 2 और मानसा का 1 मरीज मौजूद है. जिसके साथ ही राज्य में कोविड-19 को मात देने वाले मरीजों की संख्या 35747 हो गई है. निया शर्मा ने जीता KKK- मेड इन इंडिया का खिताब बैंग बैंग वेब सीरीज़ का टीज़र हुआ रिलीज़, जल्द नजर आएगा एक्टर्स का फर्स्ट लुक इस वजह से गोपी बहू की सासू मां नहीं करेगी 'साथ निभाना साथिया 2'