लखनऊ: देशभर में अनलॉक 1.0 के बाद कोरोना का संक्रमण और भी तेजी से फैलने लगा है, इतना ही नहीं मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. जंहा रोजाना औसतन 500 से अधिक मरीज सामने आ चुके है. इस दौरान एक दिन में अधिकतम 817 मरीजों का आंकड़ा भी पार हुआ. पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी 1 जून को अनलॉक 1.0 की आरम्भ हुआ था. उस दिन प्रदेश में 8361 मरीजों की संख्या जोड़ी गई थी. 6 जून को आंकड़ा 10103 तक पहुंच चुका. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. 8 जून को मरीजों की संख्या ने 11 हजार का आंकड़ा लगभग छू लिया. 17 जून को कोरोना पॉजिटिव मरीज 15181 हो गए. 25 जून को मरीजों की संख्या 20325 और 27 जून को 21694 पहुंच गई. जांच की संख्या भी बढ़ी: मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक के बाद मरीजों की संख्या बढ़ने की सबसे बड़ी वजह जांच की सुविधा भी बधाई जा रही है. प्रदेश में 27 मई को 7725 नमूनों की जांच हुई थी. वहीं, 27 जून को नमूना जांचने की क्षमता बढ़कर 20028 हो चुकी है. इससे पहले 19 जून को 17221 नमूनों की जांच हुई, 24 जून को 15113 नमूनों की जांच और 26 जून को 19387 नमूनों की जांच की गई थी. इस समय प्रदेश में 22 राजकीय व नौ निजी पैथोलॉजी में कोरोना वायरस जांच की सुविधा है. ऐसे बढ़ी मरीजों की संख्या: तिथि नए मरीज कुल मरीज 15 जून 480 14095 16 जून 502 14598 17 जून 581 15181 18 जून 604 15785 19 जून 817 16602 20 जून 592 17194 21 जून 596 17790 22 जून 605 18395 23 जून 576 18971 24 जून 700 19671 25 जून 654 20325 26 जून 762 21087 27 जून 607 21694 लद्दाख के काउंसलर का गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस ने नहीं बनने दी लेह-मनाली के बीच सड़क पाक ने किया करतारपुर कॉरिडोर खोलने का ऐलान, भारत ने जताया ऐतराज़ पत्नी ने शराब पीने से रोका तो पति ने उठाया खौफनाक कदम