ओडिशा में नहीं थम रहा कोरोना का आतंक, तीस हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना के 1,203 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में मरिजों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंच गई है. वहीं, दस और लोगों की मृत्यु से मृतक का आंकड़ा बढ़कर 169 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बताया कि प्रदेश के तीस जिलों में से 28 में ये नए केस सामने आए. अफसर ने बताया है कि गंजाम डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा 250 नए मामले सामने आए. इसके अलावा खुर्दा में 220, कटक में 97, सुंदरगढ़ में 74, गजपति में 72 और मलकानगिरी में 65 नए केस सामने आए है.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बोला है कि, ‘‘ बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि उपचार के दौरान कोरोना के दस मरीजों की मृत्यु हो गई. ’’उन्होंने आगे बताया है कि इनमें गंजाम के 4, खुर्दा के 2 और सुंदरगढ़, संबलपुर, रायगढ़ और नयागढ़ का 1-1 व्यक्ति शामिल है. प्रदेश  में कोरोना के कुल 30,378 केस सामने आए, जिसमें से 18,939 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, 11,234 लोगों का उपचार अभी जारी है. अफसर ने बताया कि ओडिशा में अभी तक कोरोना के 5,00,238 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

देश में कोरोना वायरस के केसों में आए दिन तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. भारत में पहली बार गुरुवार को कोरोना के 52,123 नए केस सामने आए है. आंकड़ों के मुताबिक, यह निरंतर 8वां दिन है जब कोरोना के एक दिन में 45,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी दस लाख के पार हो  गया है. 

विशाखापट्टनम में बड़ी तैयारी, साल 2024 के पहले ही दौड़ेगी मेट्रो रेल

International Tiger Day पर CM YS Jagan ने जारी किया पोस्टर

MP के गृह मंत्री बोले- 'राफेल के भारत आने से इन तीन जगह मनेगा मातम'

 

 

 

Related News