उज्जैन: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है, जिसके कारण यहाँ टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि राज्य के उज्जैन स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो चुकी है. CMHO डॉक्टर अनुसूया गवली ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल रात से टेस्टिंग शुरू हो गई है तथा शाम को 50 सैंपल भेजें थे, जिनकी रिपोर्ट आज संभवत मिल जाएगी. वहीं, बताया जा रहा है कि आज सुबह भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में 102 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनके परिणाम जल्द ही सामने आ जाएंगे. इससे पहले इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) नई दिल्ली ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग के लिए अनुमति दे दी थी. जिसके बाद दिल्ली स्थित एम्स ने आरडी गार्डी की टीम को प्रशिक्षण के लिए बुलाया था. वहीं प्रशिक्षण के बाद अब उज्जैन के आरडी गार्डी में भी कोरोना जांच शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2550 के ऊपर पहुंच गई है। यहां अब तक इससे 116 लोगों की मौत ही चुकी है, वहीं 398 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। कोरोना और लॉकडाउन के बीच चमका सोना, डिमांड में हुआ भारी इजाफा लॉकडाउन : वकील चाहते थे वित्तीय सहायता, SC ने खारिज की याचिका कोरोना : संकट की इस घड़ी में दुनिया के लिए फरिश्ता बना यह देश