नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,623 नए केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल सक्रीय मामले 1,78,098 है। जबकि इस के चलते 197 मरीजों की मौत के पश्चात् संक्रमण से मरने वालों कि संख्या 3,41,08,996 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, नए आंकड़ों के पश्चात् देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आँकड़ा बढ़कर करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गया है, जिसमें से सिर्फ 1 लाख 78 हजार 98 मामले सक्रीय हैं। वहीं आंकड़ों के अनुसार, केरल में कोरोना संक्रमण के 7,643 मामले और 77 मौतें दर्ज की गईं। आंकड़ों पर एक नजर:- कुल मामले: 3,41,08,996 सक्रिय मामले: 1,78,098 कुल रिकवरी: 3,34,78,247 कुल मौतें: 4,52,651 कुल टीकाकरण: 97,79,47,783 साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने खबर दी कि बीते 24 घंटों में देश भर में 19,446 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3,34,78,247 हो गया है। वहीं सक्रीय मामलों का आँकड़ा फिलहाल 1,78,098 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 98।15 प्रतिशत है। वहीं ICMR ने बताया कि भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 13,23,702 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,44,29,890 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं। 'सरदार उधम' के लिए विक्की कौशल ने खाए थे कोड़े, चोट के निशान देखकर फैंस को लगा झटका वाल्मीकि जयंती पर पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि के योगदान को किया याद आज इन राशि के लोगों को होगा आर्थिक लाभ