नई दिल्ली: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 51,667 नए केस सामने आने के पश्चात् कुल संक्रमित मामलों की संख्या 3,01,34,445 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,329 नई मौतों के पश्चात् कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3,93,310 हो गया है। इसके अतिरिक्त बीते 24 घंटों में 64,527 रोगियों को डिस्चार्ज भी किया है, जिसके पश्चात् कुल डिस्चार्ज रोगियों की संख्या बढ़कर 2,91,28,267 हो गई है। भारत में #COVID19 के 51,667 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हुई। 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 हो गई है। 64,527 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,28,267 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है। pic.twitter.com/lfKnyvCWaX — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2021 फिलहाल देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,12,868 है। इसके अतिरिक्त रिकवरी दर बढ़कर 96.66 फीसदी हो गया है। साप्ताहिक सकारात्मक दर 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है तथा अभी वर्तमान में 3 फीसदी है। इसके अतिरिक्त डेली पॉजिटिव रेट 2.98 फीसदी है, जो निरंतर 18 दिनों तक 5 फीसदी से कम है। वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा बढ़कर 30,79,48,744 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि बृहस्पतिवार को देश में कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए। साथ ही कहा कि बृहस्पतिवार तक कुल 39,95,68,448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में निरंतर कम हो रहे कोरोना के नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते तीन दिनों में पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 6 हजार से 10 हजार तक पहुंच गए हैं, जबकि पिछले कई सप्ताहों से ये निरंतर घट रहे थे। कोविड टीकाकरण अभियान में यूपी ने समय सीमा से छह दिन पहले पूरा किया "मिशन जून" आज के इतिहास को लेकर बोले अमित शाह- आवाज को दबाने के लिए लगाया गया था आपातकाल... मोदी और इंदिरा सरकार में केंद्रीय मंत्री ने बताया बड़ा अंतर, कहा- भाजपा ऐसे अलग है कांग्रेस से...