नई दिल्ली: देश में आज कोरोना वायरस के 8,895 नए केस सामने आए हैं, जिसके पश्चात् देश में कोरोना के कुल रोगियों की संख्या अब 3,46,33,255 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटों के चलते 2796 रोगियों की मौत के पश्चात् संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,73,326 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब कम होकर 1 लाख से भी कम रह गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने खबर दी कि बीते 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 6,918 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा 3,40,60,774 हो गया है. वहीं सक्रीय मामलों का आँकड़ा फिलहाल 99,155 है, जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.73 प्रतिशत है, जो बीते 62 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.80 प्रतिशत है, जो 21 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.35 प्रतिशत हो गया है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा कि देश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के लिए 12,26,064 नमूनें टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात् देश में सैंपल टेस्टिंग की संख्या अब 64,72,52,850 हो गया है. बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामलों और 2,796 मौतों में केरल से सामने आए 4,557 नए मामले और 52 मौतें सम्मिलित हैं. नगालैंड में आम लोगों की मौत पर सेना ने दिया 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का आदेश IIT मंडी ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, यहाँ जानें आवेदन की अंतिम दिनांक हिमाचल में पार हुआ 100 प्रतिशत का आंकड़ा हुआ पार