218 दिनों में पहली बार कोरोना के सक्रीय मामले 2 लाख से कम

नई दिल्ली: देश में बीते 218 दिनों में पहली बार कोरोना के सक्रीय मामले 2 लाख से कम दर्ज किए गए. दूसरी लहर के आरम्भ के पश्चात् से 218 दिनों में पहली बार भारत में एक्टिव कोरोना मामले शनिवार को 2 लाख से नीचे आ गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक्टिव मामलों का आंकड़ा शनिवार की प्रातः 2,01,632 था, जो देर रात तक कम होकर सिर्फ 1.9 लाख रह गई थी. 12 मार्च 2021 के पश्चात् पहली बार एक्टिव मामलों का आँकड़ा दो लाख से नीचे आया है.

वही इससे पहले 12 फरवरी 2021 को सक्रीय मामले 1.3 लाख के निचले स्तर पर आए थे. इस बीच, शनिवार को देशभर में कोरोना वायरस से 144 मौतें हुईं. ये इस वर्ष 15 मार्च के पश्चात् से एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों की सबसे कम संख्या थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की धीमी होती गति के बीच भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,146 नए मामले सामने आए. कल 144 व्यक्तियों की मौत देश में महामारी के चलते हुईं.

वही बीते 24 घंटों में 19,788 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ भी हुए. जिसके पश्चात् कोरोना से अब तक स्वस्थ होने वालों का आँकड़ा देश में 3,34,19,749 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रीय मरीज अब घटकर 1,95,846 लाख हो गए हैं. 218 दिनों में पहली बार भारत में एक्टिव कोरोना केस शनिवार को 2 लाख से नीचे आ गए. भारत में अब तक 97,65,89,540 व्यक्तियों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है. बीते 24 घंटों में 41,20,772 लोगों का टीकाकरण किया गया. 

इन राशि के लोगों को लाभ देगा रविवार

भारत में तबाही मचाने की कोशिश! 200 लोगों के खात्मे का प्लान

भारतीय सेना और इंद्राणी बालन फाउंडेशन की संयुक्त पहल, बारामूला में 'डैगर परिवार स्कूल' का उद्घाटन

Related News