नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के मामले रफ़्तार से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2067 मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को 1247 मामले मिले थे. मतलब 24 घंटे में देश में लगभग 65 प्रतिशत मामले बढ़े हैं. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 40 व्यक्तियों की मौत हुई है. हालांकि, इस के चलते 1,547 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 4,30,47,594 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, सक्रीय मामले बढ़कर 12,340 हो गए हैं. अभी तक 4,25,13,248 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोना से 5,22,006 व्यक्तियों की मौत हुई है. वही राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में स्थिति बहुत चिंताजनक हैं. यहां बीते 24 घंटे में 26 प्रतिशत कोरोना के मामले बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को 501 मामले सामने आए थे. सक्रीय मामले बढ़कर 1,274 हो गए हैं. हालांकि, मंगलवार को 414 लोग स्वस्थ हुए हैं. हालांकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. सकारात्मकता दर 4.42 प्रतिशत हो गई है. वही दिल्ली के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केसों में भारी बढ़ोतरी होने लगी हैं. बीते 24 घंटे में 163 मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रीय मामले बढ़कर 798 केस हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 55 लोग ठीक हुए हैं. वही महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. यहां बीते 24 घंटे में 137 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले मतलब सोमवार को 59 मामले सामने आए थे. Koo App #Corona के नए XE वेरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है और इसकी पहचान के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। #XEVariant View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 20 Apr 2022 Koo App पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6 नए केस आए हैं, वहीं 10 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 45, संक्रमण दर 0.08% और रिकवरी रेट 98.70% है। #CoronaUpdate #MPFightsCorona View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 20 Apr 2022 प्रधानमंत्री मोदी कल लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार देंगे जीप ने लॉन्च किया कम्पास का नया मॉडल, जानिए क्या है कीमत तूफानी पारी की बदौलत 'ऑरेंज कैप' की दौड़ में डु प्लेसिस ने लगाई बड़ी छलांग, शीर्ष पर अब भी बटलर