चीन में लौटा 'मौत' का वायरस, सामने आए 63 नए मामले

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर तेजी आ गई है। काफी समय तक तबाही मचाने के बाद चीन में कोरोना के नए मामले बिल्कुल बंद हो गए थे, किन्तु अब दोबारा सामने आने लगे हैं। यहां लगभग 63 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही यहां दूसरे चरण में कुल मामले 1000 के पार चले गए हैं।

चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को जो 63 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं उनमें से 61 बाहर से आए हुए हैं। ऐसे में खतरा है कि कोरोना वायरस की लहर दोबारा चल सकती है। ये मामले उस दिन सामने आए हैं, जब वुहान से काफी समय के बाद कर्फ्यू हटाया गया है और हजारों की तादाद में लोग अचानक बाहर निकले हैं। नए आए 63 मामलों के अलावा चीन में दो मौत भी हुई हैं, जिसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3335 हो गई है।

वहीं कुल मामलों की संख्या 81 हजार के पार पहुँच गई है। दूसरे चरण में चीन में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1104 हो गई है। आपको बता दें कि तीन महीने की मेहनत के बाद चीन कोरोना वायरस को हराने में सफल हुआ था, वुहान से भी लगभग 73 दिनों का लॉकडाउन हटाया गया है। अब अचानक पिछले एक सप्ताह में दोबारा कुछ नए मामले सामने आने लगे हैं। चीन के स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद लोग बड़ी तादाद में यहाँ-वहां आ जा रहे हैं।

क्या WHO की फंडिंग रोक देगा अमेरिका ? ट्रम्प बोले - 'अब बढ़ चुके हैं कदम'

आखिर 'कोरोना' से खुद क्यों नहीं मरता चमगादड़ ?

कोरोना: अमेरिका की हालत बेहद दयनीय, हुई इतनी मौतें कि दफ़नाने को नहीं बची जगह

Related News