132 दिनों बाद कोरोना के मामलों में आई भारी कमी, 24 घंटों में सामने आए 30 हजार से कम मामले

नई दिल्ली: बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 29,689 नए केस सामने आए हैं। 415 व्यक्तियों की कोविड वायरस की वजह से मौत हो गई। वहीं, 42,363 रोगियों ने कोरोना को मात दी, जिसके पश्चात् कोरोना से ठीक हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 3,06,21,469 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के अनुसार, अब कोरोना के कुल केस बढ़कर 3,14,40,951 हो गए हैं।

वही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 132 दिनों के पश्चात् कोरोना संक्रमण के नए केस 30,000 से कम आए हैं।​ रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 प्रतिशत हो गया है तथा दैनिक सकारत्मकता दर 1.73 प्रतिशत है। देश में कुल एक्टिव केस 3,98,100 हैं। कुल 3,06,21,469 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। मरने वालों का आंकड़ा 4,21,382 हो गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.73 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा प्राइवेट हॉस्पिटल्स के पास अभी वैक्सीन की 2.28 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध है। 

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की 66,03,112 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 44,19,12,395 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि 42,363 नए डिस्चार्ज के पश्चात् कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,06,21,469 हुई। भारत में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3,98,100 है। वही देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 17,20,110 नमूनें टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,91,64,121 नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं।

मानसून सत्र: भाजपा संसदीय दल की बैठक जारी, सोमवार को पारित हुए थे दो बिल

असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने अमित शाह पर साधा निशाना

2 अगस्त तक गोवा में जारी रहेगा कर्फ्यू, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या बंद?

Related News