महाराष्ट्र: डेल्टा प्लस वेरिएंट से 5 मौतें, सामने आए 66 मामले

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। अब तक इस वेरिएंट से संक्रमित 66 मरीज मिले हैं और उनमें से पांच की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के तहत इन 66 मरीजों में से कुछ ने टीके की दोनों खुराक ले रखी थी। जी दरअसल राज्य के अलग-अलग हिस्सों से मरीजों के लिए गए सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच में ये मामले सामने आए है। इसी के साथ ही बताया जा रहा है रत्नागिरी, रायगढ़ और बीड में शुक्रवार को डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत का एक-एक मामले सामने आए हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएंट से अब तक रत्नागिरी में दो, मुंबई, रायगढ़ और बीड में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीँ मृतकों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

बताया जा रहा है सभी की उम्र 65 साल से ज्यादा थी और कई बीमारियों से ग्रसित थे। केवल यही नहीं बल्कि मृतकों में से दो को कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज, दो को एक डोज लग चुकी थी। इसके अलावा पांचवे के वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बीते एक हफ्ते में राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट का आकंड़ा 21 से 66 तक पहुंच गया है। वहीँ इसमें कुछ मामले जून महीने के हैं, जिनकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट अभी आई है। वहीँ दूसरी तरफ राज्य के सर्विलांस ऑफिसर डॉ। प्रदीप अवाटे ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि ''घबराने की कोई बात नहीं है। डेल्टा प्लस वेरिएंट में मौत के मामले उन मामलों में सामने आ रहे हैं, जिन्हें पहले से कई बिमारियां हैं।''

आगे उन्होंने कहा, 'ये समझना जरूरी है कि डेल्टा अब भी सबसे घातक वेरिएंट है, यही 80 प्रतिश मामलों के लिए जिम्मेदार है औऱ वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए।' आप सभी को बता दें कि बीएमसी के एक अधिकारी ने भी बयान देते हुए कहा है कि, 'वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें दी गई थीं।'

920 स्थानों पर होगा सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया एलान

ईरान में कम नहीं हो रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में ये रहा संक्रमण का आंकड़ा

MP: लड़की ने ठुकराया फेसबुक फ्रेंड का शादी का प्रपोजल, अगले दिन मोहल्ले में लगे गंदे पोस्टर

Related News