इस देश में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत, संक्रमण का आंकड़ा 82 तक पहुंचा

कोरोना वायरस की वजह से दक्षिण कोरिया में पहली मौत की पुष्टि हुई है. इस बीच बृहस्‍पतिवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए. समाचार एजेंसी रॉयटर ने दक्षिण कोरियाई सेंटर्स फॉर ड‍िजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (KCDC) के हवाले से बताया है कि इन नए मामलों के साथ ही दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 82 हो गई है. अधिकांश नए मामले देगू (Daegu) शहर से रिपोर्ट किए गए हैं.

T 20 World Cup: कल से शुरू हो रहा महासंग्राम, क्या भारत इस बार बनेगा चैंपियन ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के शहर देगू में कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आ चुके हैं जिनका संबंध एक ऐतिहासिक चर्च शिन्चेओनजी चर्च ऑफ जीसस से बताया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के आधे से ज्यादा मामलों का संपर्क 61 वर्षीय महिला से जुड़े हैं. बीते 10 फरवरी को महिला को बुखार आया था लेकिन उसने कोरोना वायरस की जांच कराने से इनकार कर दिया.

Corona Virus: जापानी क्रूज डायमंड प्रिंसेज पर वायरस से 2 की मौत, 7 भारतीय नागरिक भी संक्रमित

इस मामले को लेकर महि‍ला ने कहा था कि उसने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है. बताया जाता है कि महिला को कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने से पहले उसने कम से कम चार बार चर्च की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया था.रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक चर्च के 37 अन्य लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चर्च के कुल 1,001 सदस्य हैं जिन्‍हें अलग रहने को कहा गया है. इन लोगों में से 90 फीसदी में कोरोना वायरस के लक्षण देखे जा सकते हैं.

पाकिस्तान में भी मनेगी महाशिवरात्रि, इन 3 प्राचीन शिव मंदिरों में गूंजेगा 'हर हर महादेव'

अमित शाह की अरुणाचल यात्रा से बौखलाया चीन, कहा- ये आपसी राजनितिक विश्वास पर हमला

हिन्दू टेरर को लेकर सियासत तेज़, 26-11 के वकील बोले- पूर्व पुलिस कमिश्नर की किताब का दावा सच

Related News