हर राज्य कोरोनो को पराजित करने में लगा हुआ है. वही,हरियाणा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार शाम तक 7 जिलों में 22 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 647 तक पहुंच गया है. जबकि मरने वालों की संख्या भी 8 हो गई है. हजारों लोग अभी भी मेडिकल सर्विलांस के दायरे में है. जबकि 5125 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार है. वहीं शुक्रवार को पानीपत में एक और मौत कोरोना वायरस से हो गई है. किसान रहे सतर्क, सरहदी इलाकों से भारत में घूस सकता है यह जीव आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस वक्त प्रदेश में 14965 लोग मेडिकल सर्विलांस के दायरे में हैं. 49746 संदिग्धों की अभी तक सैंपल रिपोर्ट लिया चुकी है, जिसमें से 43974 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कुल संक्रमित मरीजों में से 279 मरीज ठीक हो गए हैं, जिन अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. जबकि 360 मरीज एक्टिव संक्रमित मरीजों की श्रेणी में है. हर कोरोना मरीज को बचाने वाले है सीएम योगी, नए प्लान पर अमल करने की तैयारी इसके अलावा अब विभिन्न जिलों में कुल पॉजिटिव मरीजों में से अंबाला में 41, भिवानी में 3, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 88, फतेहाबाद में 7, गुरुग्राम में 126, हिसार में 4, जींद में 17, करनाल में 14, कैथल में 2, कुरुक्षेत्र में 2, नूंह में 59, पलवल में 36, पानीपत में 35, पंचकूला में 18, रोहतक में 4, सिरसा में 6, सोनीपत में 86, यमुनानगर में 8, महेंद्रगढ़ में 2, झज्जर में 74 मरीज सामने आ चुके हैं. गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में 14 इटालियन मरीजों को भी रखा गया था. शराब कारोबारियों की उम्मीद पर फिरा पानी, सीएम अमरिंदर की बैठक का ऐसा रहा परिणाम अमित शाह के खत से सीएम ममता की खुल सकती है नींद, राज्य के असहयोग पर कही यह बात कोरोना फैलने के बाद भी वेट मार्केट बंद करने के पक्ष में नहीं है WHO, कही ये बात