देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ती चली जा रही है। जी हाँ और बीते 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के कुल 18,840 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 43 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई। इसी के साथ भारत में कोरोना के एक्टिव मामले सवा लाख के पार हो गए हैं। आप सभी को बता दें कि इस समय देशभर में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1,25,028 हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थय विभाग के आंकड़ो के मुताबिक, देश में कल के मुकाबले कोविड केस में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। जी दरअसल कल यानी शुक्रवार को देश में 18,930 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट BA.2.75 का पता चला है। कोरोना के इस बदलते स्वरूप ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए और महामारी से सात मरीजों की मौत हो गई। जी हाँ और इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 191 नए मामले सामने आए और जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए। वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है। महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई। Koo App #AmritMahotsav #Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive ???????????????????? ???????????????????? https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1840265 View attached media content - Ministry of Health & Family Welfare, Govt of India (@mohfw_india) 9 July 2022 आप सभी को पता ही होगा कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जी हाँ और संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। वहीं देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी और इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। सावधान ! भारत में आ चुका है कोरोना का नया वैरिएंट, WHO ने किया अलर्ट भारत के 10 राज्यों में मिला नया कोरोना वैरिएंट, इजरायल के वैज्ञानिक ने चेताया इस मशहूर अदाकारा के घर पहुंचा कोरोनावायरस