जम्मू: कोरोना महामारी ने देश के प्रत्येक राज्य को बेहद प्रभावित कर रखा है. वही इस बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 470 नए COVID-19 संक्रमित केस आने के साथ यह संख्या 25 हजार के पार चली गई है. नए मामलों में जम्मू संभाग से 102 तथा कश्मीर से 368 केस हैं. राज्य में टोटल 25367 संक्रमित मामलों में मौजूदा 7514 एक्टिव हैं. जम्मू संभाग से 1822 तथा कश्मीर संभाग से 5692 केस हैं. इस बीच कश्मीर में छह तथा लोगों ने दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर में अब तक 478 लोग COVID-19 का ग्रास बन चुके हैं, जिसमें कश्मीर से ही 442 लोगों की मृत्यु हुई है. वही शहर जम्मू में 58 संक्रमित केस सामने आए हैं, इसमें 38 ट्रैवलर तथा 20 अन्य वर्ग के केस हैं. संक्रमित मामलों में जीएमसी से एक पीजी डॉक्टर तथा एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. जीएमसी के विभिन्न यूनिटों से अब तक कई डॉक्टरों सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के मेंबर संक्रमित हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त श्रीनगर से 115, बारामुला से 41, पुलवामा से 30, कुलगाम से 10, शोपियां से 14, अनंतनाग से 16, बडगाम से 31, कुपवाड़ा से 17, बांदीपोरा से 79, गांदरबल से 15, राजोरी से 5, रामबन से 16, कठुआ से 8, उधमपुर से 2, सांबा से 5, डोडा से 4, रियासी से 2 और किश्तवाड़ से 2 केस आए हैं. नए 470 संक्रमित केसों में से 107 ट्रैवलर तथा 363 अन्य वर्ग के केस सम्मिलित हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हॉस्पिटलों में सोमवार को 372 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटलों से घरों को चले गए. इसमें जम्मू संभाग से 90 तथा कश्मीर से 282 केस सम्मिलित हैं. अब तक राज्य में 17375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिसमें जम्मू संभाग से 3856 तथा कश्मीर संभाग से 13519 मरीज हैं. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के लिए कविता, हर किसी में भर देगी जोश उत्तराखंड में बढ़ी सैंपल जांच, 1.95 लाख नमूनों का हो चूका है टेस्ट आज भी उत्तराखंड में हो सकती है बारिश, बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे और यमुनोत्री पैदल मार्ग हुए अवरुद्ध