मोहाली में मिले कोरोना के 4 मरीज, मरकज से जुड़ा है इन संक्रमितों का सम्बन्ध

मोहाली: एकाएक बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर अब लगता है की जल्दी नहीं थमने वाला, दुनिया ही नहीं अब तो देश के छोटे छोटे कोनों में कोरोना के नए- नए मामले सामने आ रहे है. वहीं हर दिन देश में लगातार कोई न कोई इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गवा रहा है, तो  वहीं अब तक कई लोग इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके है. मोहाली में बीते सोमवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना के शिकार हुए चारों मरीज अपने परिजनों के संपर्क में आकर संक्रमित  हुए हैं. इनके परिजन मरकज से लौटे थे, उनका पहले ही इलाज चल रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनमें से मोहाली निवासी युवक को बनूड़ के ज्ञानसागर अस्पताल जबकि अन्य तीनों को चंडीगढ़ सेक्टर- 32 अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, अब जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 19 हो गई है. जबकि इनमें से एक व्यक्ति की मौत तक हो चुकी है. मोहाली अब कोरोना पीड़ितों के मामले में ट्राइसिटी ही नहीं पंजाब में भी पहले नंबर पर आ गया है. ऐसे में सरकार मोहाली को अति संवेदनशील मानकर चल रही है. साथ ही बीमारी से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है. 

जंहा इस बात का पता चला है कि  सेक्टर-68 निवासी एक युवक सोमवार सुबह पॉजिटिव आया. उसके पिता पहले ही पॉजिटिव आए थे. वह दिल्ली से एक धार्मिक समागम से शामिल होकर लौटे थे. दूसरी ओर डेराबस्सी के जवाहरपुर में तीन नए केस सामने आए हैं. इसमें पहले पॉजिटिव आए युवक के पिता, पत्नी और भाई शामिल हैं.

यूपी में तब्लीग़ी जमात के 8 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव, खैराबाद का पूरा इलाका सील

अवैध खनन रोकने गए सरकारी अमले पर रेत माफिया ने किया हमला, तहसीलदार घायल

कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे ने तैयार किया चलता-फिरता अस्पताल

Related News