उत्तराखंड में सितंबर के आखिर तक 25 हजार पहुंच सकता है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

देहरादून: कोरोना महामारी ने देश के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित कर रखा है. वही इस बीच उत्तराखंड में COVID-19 मरीजों में रफ़्तार आने से सितंबर महीने के आखिर तक आंकड़ा 25 हजार तक पहुंच सकता है. पिछले 15 दिनों से रोजाना औसतन 350 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वही स्वस्थ होने वाले मरीजों से अधिक संक्रमित केस मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार के पार हो गई है. 

वही उत्तराखंड में बीते 10 दिनों की अपेक्षा में मंगलवार को अत्यधिक COVID-19 संक्रमित मिले हैं. आठ अगस्त को एक दिन में 501 संक्रमित केस सामने आए थे. वहीं मंगलवार को 497 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक COVID-19 संक्रमण का प्रभाव रहा है. COVID-19 काल के 157 दिनों में राज्य में संक्रमितों की संख्या 13 हजार पार करने वाली है. बीते 30 दिनों में 23 दिन ऐसे हैं, जिनमें स्वस्थ होने वाले मरीजों से अधिक संक्रमित केस मिले हैं. वहीं सात दिन में संक्रमित केसों से अधिक COVID-19 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 

साथ ही COVID-19 आंकड़ों की स्टडी कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि 15 दिनों से जिस प्रकार COVID-19 संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. उसके आधार पर 25 से 30 सितंबर तक राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार होने की आशंका है. वहीं रिकवरी पर संक्रमित केस भारी पड़ रहे हैं. आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में संक्रमित केसों पर रिकवरी भारी रहेगी. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

धनतेरस : बेहद रोचक है धनतेरस की पौराणिक कथा, जानिए इसके बारे में

राजस्थान : 8 जिलों में टूट सकता है बारिश का पुराना रिकॉर्ड

जल्द 1000 पदों पर होने वाली है भर्ती

Related News