उत्तराखंड का ये बाजार रहेगा दो दिन तक बंद

देहरादून: COVID-19 संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए बौराड़ी व्यापार मंडल ने दो दिवस मार्केट बंद रखने का फैसला लिया है. बुधवार तथा गुरुवार को बौराड़ी मार्केट पूर्ण रूप से बंद रहेगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल ने बताया कि मार्केट बंदी के दौरान केवल मेडिकल स्टोर तथा दूध की डेरी खुली रहेगी. बताया पुरे मार्केट इलाके को सैनिटाइज किया जाएगा.

वही बौराड़ी इलाके में बीते चार-पांच दिन में 10 लोग COVID-19 संक्रमित मिले हैं. एसबीआई बौराड़ी ब्रांच में मंगलवार को एक कर्मचारी COVID-19 संक्रमित मिला है, जिसके पश्चात् बैंक ब्रांच को सैनिटाइज किया गया. हरिद्वार महिला हॉस्पिटल की खास नवजात शिशु निगरानी इकाई में सेवारत नर्स COVID-19 संक्रमित हो गई है. इससे अब एसएनसीयू में बच्चे एडमिट नहीं होंगे. पहले से एडमिट दस बच्चों के साथ डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के COVID-19 टेस्ट होगा. इससे बच्चों के माता-पिता में हाहाकार मचा हुआ है. 

महिला हॉस्पिटल में 20 बेड की एसएनसीयू है. इस वक़्त एसएनसीयू में दस बच्चे एडमिट हैं. अब इनकी सेवा कर रही नर्स COVID-19 संक्रमित हो गई है. नर्स को तो हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया है. महिला हॉस्पिटल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि दस नवजात बच्चों के नमूने लेकर टेस्ट किया जाएगा. इसके अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ के अतिरिक्त अन्य डॉक्टरों और नर्स के नमूने लिए जाएंगे. वहीं जिला हॉस्पिटल के काउंटर कर्मी को भी COVID-19 हो गया है. काउंटर कर्मी को बदलते हुए सैनिटाइज कराकर हॉस्पिटल खुला रखा गया है. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों लगातार वृद्धि हो रही है. 

झारखंड: कोरोना से जंग जीते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अस्पताल से मिली छुट्टी

देर रात से बंद रहा बदरीनाथ हाईवे, आज राज्य के कई शहरों में हो सकती बारिश

इंदौर में पूर्व शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related News