नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के 30,548 नये मामले सामने आए हैं और अब इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 88,45,127 हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना से 435 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ऐसा होने से देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,30,070 हो चुकी है। बताया जा रहा है अब तक देश में संक्रमण से 82,49,579 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 43,851 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और 13,738 एक्टिव केस कम होने के साथ अब देश में एक्टिव केस की संख्या 4,65,478 हो चुकी है। वहीं बात करें दिल्ली की तो यहाँ बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3235 नये मामले सामने आ चुके हैं। जी दरअसल दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,85,405 हो चुकी है और एक्टिव केस की संख्या 39,990 हो चुकी है। बताया जा रहा है अब तक दिल्ली में संक्रमण से 7,37,801 लोग ठीक हो चुके हैं और दिल्ली में संक्रमण से 95 नयी मौत दर्ज की गयी है जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 7614 हो चुकी है। आपको हम यह भी बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गये गृहमंत्री अमित शाह ने एक बैठक बुलाई जिसमे यह बताया गया है कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट दोगुने कर दिये जायेंगे। इसके अलावा मोबाइल टेस्टिंग वैन को जगह-जगह पर तैनात किया जायेगा। अब बात करें झारखण्ड की तो यहाँ कोरोना संक्रमण के 129 नये मामले सामने आये हैं। इनमे रांची से 55, बोकारो से 13, चतरा दे 1, देवघर से 6, धनबाद से 6, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 12, गढ़वा से 6, गुमला से 1, जामताड़ा से 5, लातेहार से 1, लोहरदगा से 4, पलामू से 11, रामगढ़ से 3, साहेबगंज से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 1 शामिल है। '90% सफल वैक्सीन' बनाने वाले साइंटिस्ट ने कहा- 'अगले साल तक सामान्य होगी जिंदगी' डाकू खड़ग सिंह की पोती को पति ने जलाया जिन्दा, हुई मौत आज दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में हो सकती है झमाझम बारिश