महज 24 घंटो में 357 संक्रमितों ने गवाई जान, वायरस को लेकर सारे दावे हुए फेल

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में रिकवरी रेट तेजी से सुधर रहा है. आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या, एक्टिव मामलों से अधिक है. हालांकि, इस बीच देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 हजार को पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जो सक्रिय मामलों से ज्यादा है.

राहुल गांधी के सवाल पर रविशंकर का पलटवार, सोशल मीडिया पर दिया तगड़ा जवाब

इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. देश में बीते 24 घंटों के दौरान 9,996 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 357 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(11 जून) सुबह 8 बजे तक कुल 2,86,579 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 8,102 तक पहुंच गया है.

अफवाहों में मृत मान लिए गए थे रामप्रसाद बिस्मिल, ज्योतिष ने की थी चक्रवर्ती सम्राट बनने की भविष्यवाणी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आंकड़ा 94 हजार को पार कर गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना से अब तक 3,438 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में फिलहाल 46,086 एक्टिव केस हैं, वहीं 44,517 मरीज ठीक हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना के अब तक कुल 36,841 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना से कुल 19,333 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 17,182 एक्टिव मामले आए हैं. यहां 326 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वही, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 32,810 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कोरोना के फिलहाल 19,581 एक्टिव केस हैं, वहीं 12,245 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 984 लोगों की मौत सामने आ चुकी है.

सरपंच अजय पंडिता की हत्या से बॉलीवुड स्टार्स पर भड़कीं कंगना, कहा- 'सब चुप क्यों हो गए'

अनुपम खेर ने घर पर भाई से लिया हेयरकट, वीडियो देख हंस-हंस के पागल हुए फैंस

कोरोना के मामले में भारत पंहुचा चौथे स्थान पर

Related News