लॉकडाउन-4 में छूट के बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़ा, 3600 लोगों ने कोरोना से गवाई जान

महामारी कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.18 लाख से अधिक हो गई है, वहीं अब तक करीब 3600 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 6 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान करीब 150 की मौत हुई है. यह भारत में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है.

केवल राशन पर्याप्त नहीं, मजदूरों को नकदी की भी जरुरत- रघुराम राजन

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कुल 6088 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 148 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई 148 मौतों में से 64 महाराष्ट्र में, 24 गुजरात में, 18 दिल्ली, 11 उत्तर प्रदेश, सात तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल से छह, तेलंगाना से पांच, राजस्थान से चार, मध्य प्रदेश से तीन, दो जम्मू और कश्मीर से और एक बिहार, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब से हैं.

भारतीय आर्मी की ताकत के आगे बौखलाया चीन, विदेश मंत्रालय ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 22 मई सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 1,18,447 मामले सामने आ चुके हैं.वहीं देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3583 तक पहुंच गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 66330 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. इसके अलावा 48,534 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

सीमा पर दो मुल्क भारत के खिलाफ रच रहे साचिश

मजदूर के गांव जाने का रास्ता सरल बना रही रेलवे, बुकिंग के लिए 100 यात्री ट्रेन जुड़ी

मौत के डर से घबराया आतंकी, सुरक्षाबलों के सामने लगाने लगा नारें

Related News