गुरुवार को कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हो गए हैं. अभी टोटल रिकवरी रेट 25.18 प्रतिशत है, जो 14 दिन पहले 13.06 फीसद थी. इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यह पॉजिटिव साइन है. डेथ रेट 3.2 फीसद है. 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे केस रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं. देश का डबलिंग रेट बढ़कर 11 दिन हो गया है. डेथ रेट 3.2 फीसद है. शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के बैंक खाते में फसल बीमा का पैसा अपने बयान में उन्‍होंने कहा कि देश में दोगुना होने की दर (डब्लिंग रेट) लॉकडाउन से पहले 3.41 था जो अब बढ़कर 11 दिन हो गया है. कुछ राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब में डब्लिंग रेट 11 से 20 दिन पाया गया है. लद्दाख, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में 20-40 दिन का डब्लिंग रेट है. असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में 40 दिनों से ऊपर का भी डब्लिंग रेट है. अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भी हो सकेगा कोरोना टेस्ट, सीएम ने किया लैब का लोकार्पण इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1780 नए केस रिपोर्ट किए गए. कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 33050 जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23651 हैं. अभी तक कुल 8324 ठीक हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि जहां तक टेस्टिंग प्रोटोकॉल की बात है हम केवल RT-PCR टेस्ट ही कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा से मिलीं MLA रामबाई, मजदूरों को वापस लाने पर हुई बातचीत छात्रों-मजदूरों को वापस लाने पर बोले सीएम सोरेन, कहा- हम अकेले सक्षम नहीं लालू यादव को याद आए कबीर, दोहे के जरिए नितीश पर यूँ साधा निशाना