कुवैत: दिनों दिन बढ़ती जा रही कोरोना की मार से आज के समय में कौन परेशान नहीं है. हर तरफ केवल कोरोना का खौफ फैला हुआ है. वहीं इस बीमारी ने कितने लोगों की जान भी ले है. जंहा कुवैत भारतीय यात्रियों के लिए अनिवार्य किए गए चिकित्सा प्रमाणपत्र से पीछे हट गया है. कोरोना वायरस के चलते प्रमाणपत्र को अनिवार्य किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि कुवैत के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने अपने इस आदेश को रद कर दिया है. हालांकि कुवैत ने भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, सीरिया, फिलीपींस, लेबनान और मिस्र के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. यूएई में संक्रमित पाया गया भारतीय: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस के सामने आए 15 नए मामलों में एक भारतीय भी शामिल बताया जा रहा है. स्वास्थ मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 15 नए मामलों में से 13 पीडि़त ऐसे हैं, जो हाल ही में विदेश से यूएई में आए हैं. मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, 'यूएई दो लोगों के उबरने की पुष्टि करता है. जबकि विभिन्न देशों के 15 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. इस लेकर देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है.' 94 देशों में कोरोना का फैला खौफ, मिस्र के क्रूज पर फंसे भारतीय भारी बारिश से बीते 24 घंटों में 17 लोगों ने गवाई जान, इस राज्य में सबसे अधिक तबाही WHO ने कोरोना वायरस को लेकर बोली हैरतअंगेज बात