नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। इसी को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा भी कम नहीं हो रहा है। अब इन सभी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों के नए आंकड़े जारी किए हैं। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए मामले आए जो कि 160 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा रिकवरी रेट के बारे में बात करें तो वह बढ़कर 97।63% हो गया है। अब बात करें सैंपल टेस्ट की तो बीते 22 अगस्त तक 50,75,51,399 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 12,95160 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए है। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना केस हर दीं 5 हजार से कम सामने आ रहे हैं और इसी को देखते हुए राज्य में ऐक्टिव कोरोना केस की संख्या भी कम होती जा रही है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में सिर्फ 3 जिलों में ऐक्टिव कोरोना केस की संख्या 5 हजार से अधिक पाई गई है। बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश का कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52,165 हो गए, क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान 121 और लोग संक्रमित पाए गए हैं।' इसके अलावा राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसंग जम्पा ने कहा कि, 'सीमावर्ती राज्य में कोवि-19 की मौत का आंकड़ा 257 पर बना हुआ है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण कोई नई मौत नहीं हुई है। राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 34 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पश्चिम कामेंग (28), लोअर सुबनसिरी (9), ऊपरी सुबनसिरी (7), तवांग (6) मामले मिले हैं।' इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की पिटाई से भड़के कुमार विश्वास, कहा- 'कानून सब पर लागू हो' PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश कुमार- 'जातिगत जनगणना नहीं होगी।।।' 5 साल बाद प्रियंका ने मनाया राखी का त्यौहार, गिफ्ट में मिली ये चीज