आप तो जानते ही हैं कि भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस समय लोग तेजी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वहीं कई जगहों पर लॉकडाउन दोबारा लगाना पड़ा है. ऐसे में आप सभी को हम यह भी बता दें कि भारत में आज यानी गुरुवार को कोरोना के पहली बार 30 हजार से ज्यादा केस दायर हुए हैं. आप सभी को बता दें कि केवल तमिलनाडु में एक दिन में 4496 नए संक्रमित पाए गए हैं. जी दरअसल संक्रमित राज्यों में दूसरा नंबर तमिलनाडु का है जो हैरान कर देने वाला है. आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीते 24 घंटे में देश में अब तक के सबसे ज्यादा 32 हजार 695 नए मामले सामने आ चुके हैं जो चौकाने वाली रिपोर्ट है. इसके अलावा अब तक 606 लोगों की मौत हुई है. जी दरअसल भारत में संक्रमितों की संख्या 9 लाख 68 हजार 876 पर जा चुकी है. इसी के साथ ही साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 24 हजार 915 हो चुकी है. आपको हम यह भी बता दें कि देश में कोरोना के 3 लाख 31 हजार 146 एक्टिव केस हैं. इनमे महाराष्ट्र भी शामिल है जिसकी हालत इस समय सबसे बदतर कहि जा सकती है. यहाँ पीड़ितों की संख्या 2 लाख 75 हजार पर पहुंच गई है. इसके अलावा 24 घंटे में 233 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 10,928 हो गई है. वहीं तमिलनाडु में अब पीड़ितों का आंकड़ा 1 लाख 51 हजार 324 हो गया है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर 1 लाख 16 हजार 993 केसों के साथ दिल्ली है और चौथे नंबर पर गुजरात की 2080 और तीसरे नंबर पर दिल्ली में 3487 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में 2167 लोगों की जान जा चुकी है. स्मारक नहीं बनेगा जयललिता का निवास, इस बारे में विचार कर रही सरकार कोरोना: तमिलनाडु सरकार ने दी बुजुर्गों पर बीसीजी टीके के प्रभाव की टेस्टिंग को मंजूरी कुख्यात चंदन तस्कर की बेटी को BJP ने बनाया तमिलनाडु राज्य युवा इकाई का उपाध्यक्ष