जानिए डाटा ख़त्म होने के बाद कैसे पाए अधिक इंटरनेट

लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घर में हैं और पूरा दिन टीवी या फिर स्मार्टफोन पर बिता रहे हैं। तो दूसरी तरफ कई अपने घरों से ऑफिस का काम भी कर रहे हैं। वहीं ऐसे में कई बार होता है कि डाटा समय से पहले खत्म हो जाता है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ  ही इस समस्या को ध्यान में रखकर जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने कई सारे डाटा वाउचर्स बाजार में उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डाटा मिल रहा है। तो आइए इन 4जी डाटा वाउचर्स पर डालते हैं एक नजर...

जियो के सस्ते डाटा वाउचर्स उपभोक्ताओं को जियो के 21 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में कुल 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी 200 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट देगी। वहीं उपभोक्ताओं को जियो के 51 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में कुल 6 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी 500 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट देगी।

एयरटेल का डाटा वाउचर एयरटेल के 48 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में आपको कुल 3 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी आपको 28 दिनों की वैधता देगी।

वोडाफोन का डाटा वाउचर अगर आपका डाटा समय से पहले खत्म हो गया है, तो आप वोडाफोन के 16 रुपये वाले वाउचर को रिचार्ज करा सकते है। इस पैक में आपको 24 घंटे के लिए 1 जीबी डाटा मिलेगा।इसके साथ ही वोडाफोन का 48 रुपये वाला डाटा वाउचर उपलब्ध है। आपको कंपनी के इस डाटा वाउचर में कुल 3 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी आपको इस वाउचर में 28 दिनों की वैधता देगी। 

कोरोना-5G कॉन्सपिरेसी थ्योरी के बारे में जानिए पूरी बात

टॉप 5 सस्ते और अच्छे लैपटॉप की जानिए क्या है कीमत

24 घंटे के लिए रहेगा PUBG Mobile बंद, जानिये क्या है कारण

Related News