नई दिल्लीः भारत के पूर्वी पड़ोसी देश मलेशिया में भ्रष्टाचार के मामले में वहां की सरकार ने बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। मलेशियाई एजेंसियों ने यह कार्रवाई 1 एमडीबी भ्रष्टाचार मामले से जुड़े लोगों पर की है। एजेंसियों ने मामले से जुड़ी 80 इकाइयों पर करीब 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। मामले से जुड़े लोगों में मलेशिया के पूर्व पीएम का भाई भी शामिल है। मलेशिया के एंटी करप्शन आयोग के चीफ ने बताया कि पूर्व पीएम के भाई नजीर रजाक को भी जांच के दायरे में रखा गया है। एजेंसियों द्वारा जो 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है, वह सरकारी निवेश कोष 1 mdb से साल 2009 से 2014 के बीच लूटे गए अरबों डॉलर की जांच से जुड़ा है। गौरतलब है कि इन पैसों को महंगी कलात्मक वस्तुएं खरीदने के लिए खर्च किया गया है। आरोप है कि इसी घोटाले में मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक भी शामिल हैं। मलेशिया के एंटी करप्शन आयोग की चीफ लतीफा कोया ने बताया है कि एजेंसियों को कंपनियों, राजनीतिक दलों और 80 लोगों से करीब 10 करोड़ डॉलर की वसूली की उम्मीद है। कोया ने बताया कि इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री का छोटा भाई नजीर रजाक भी शामिल है। बता दें कि रजाक ने बीते दिनों चुनाव में में अपनी सत्ता गंवाई है। अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार ने उठाया बड़ा कदम, केंद्रीय लोक उपक्रमों को दिया यह आदेश दस हजार कर्मचारियों को जॉब से निकाल सकती है ये बैंक एचडीएफसी बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर किया यह दावा