कांग्रेस का तंज- क्या पीएम मोदी योग से दुरुस्त करेंगे देश की अर्थव्यवस्था?

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा. कांग्रेस ने पीएम पर देश की सामजिक और आर्थिक स्थिति की परवाह न करने का आरोप लगते हुए कहा कि योग से समाज और देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरेगी, इसके लिए कार्यप्रणाली में सुधर करने की जरूरत है. गुरुवार को पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने किसानों के मुद्दे, मुख्य आर्थिक सलाहकार पद से अरविंद सुब्रमण्यम को हटाए जाने और जम्मू कश्मीर में बीजेपी द्वारा पीडीपी से समर्थन वापस लेने पर भी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पत्रकारों से बातचीत में तिवारी ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था को लेकर उल्टा आसन कर रहे हैं. हम पूछना चाहते हैं कि बीमार अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए सही आसन कब करेंगे?" प्रधानमंत्री के 'योग तोड़ता नहीं, जोड़ता है' वाले बयान पर तिवारी ने कहा, "मोदी जी और भाजपा ने ही समाज को तोड़ा है. योग से यह नहीं जुड़ने वाला है. योग शरीर को स्वस्थ कर सकता है, समाज और अर्थव्यवस्था को स्वस्थ नहीं कर सकता. समाज और अर्थव्यवस्था को स्वस्थ करने के लिए मोदी जी और भाजपा को अपनी कार्यप्रणाली बदलनी पड़ेगी."

बता दें कि इंटरनेशनल योग डे के मौके पर पीएम मोदी ने आज कहा कि, 'योग तोड़ता नहीं जोड़ता है, द्वेष की जगह समावेश सिखाता है. कष्टों को बढ़ाने के स्थान पर योग उनसे मुक्ति दिलाता है." वहीं BJP-PDP गठबंधन टूटने को लेकर तिवारी ने कहा कि, 'भाजपा के लोग कह रहे हैं कि देशहित में वे गठबंधन से अलग हुए। क्या महबूबा मुफ्ती के साथ तीन साल तक सत्ता में रहकर वे देशहित के खिलाफ काम कर रहे थे? हम तो माफ भी कर देंगे लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा इनको कभी माफ नहीं करेगी.'

 

न्यूजीलैंड की पीएम ने मां बन रचा इतिहास

ममता ने भाजपा को बताया आतंकी संगठन

भारत अफगानिस्तान का जिम्मेदार मददगार-अमरीका

 

Related News