बर्बादी की कगार पर विश्व सुंदरियों का देश वेनेजुएला

नई दिल्‍ली: वेनेजुएला के हालात के बारे में सभी जान चुके है, यहाँ आर्थिक संकट और तंग हाली से जीवन बेहाल हो चूका है. कभी ऐशोआराम से जीने वाले लोग भुखमरी से सड़क पर आ गए हैं. वेनेजुएला ने तरक्‍की की कभी दुनिया के कई देश चर्चा करते थे. जानिए कभी इस खुशहाल देश ने अपने सबसे अच्छे दौर में दुनिया को मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्‍ड भी दी है - वेनेजुएला की सुंदरियों ने भी दुनिया के कई मंचों पर अपनी पहचान बनाई है. वेनेजुएला की सुंदरियों ने मिस यूनिवर्स का करीब तीन बार खिताब जीता है वहीं मिस वर्ल्‍ड एक बार जीता है. गैबरिला इसलर ने वर्ष 2013 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था, वह इससे पहले मिस वेनेजुएला भी रह चुकी हैं. 2008 और 2009 में दोनों ही बार स्‍टेफानिया फर्ननांडिज और डायना में‍डोजा ने वेनेजुएला के लिए यह खिताब अपने नाम किया था. ये दोनों भी इस खिताब को पाने से पहले मिस वेनेजुएला रही थीं.  2011 में वेनेजुएला से इवाना सरकोस ने मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीता था.  इन सभी ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. सोशल मीडिया से जुड़ी इन सभी सुंदरियों के फेसबुक वॉल और ट्विटर हैंडल पर वेनेजुएला की हालत को लेकर कोई बयान नहीं है.

अब चीन की ज़ुबान , बोलेगा पाकिस्तान

अरुण जेटली की सऊदी किंग से शाही मुलाकात

ज्वालामुखी के कहर से ख़त्म हो सकता है इंडोनेशिया

 

Related News