ट्रेन में चूहे ने काटा तो मांगा 10 लाख रुपए हर्जाना

रांची। ट्रेन में सफर के दौरान कई बार ऐसी खबरें आती है कि ट्रेन में चूहे घुम रहे थे। लेकिन हम ट्रेन से उतरने के बाद इसे भूल जाते है। रांची के एक दंपति ने इसे नही भुलाया और 10 लाख रुपए हर्जाने की मांग कर दी। दंपति का कहना है कि कोलकात जाने वाली ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास में सफर के दौरान चूहे ने उन्हें काटा था। बुजुर्ग जोड़े पी सी सिन्हा और उनकी पत्नी अल्का 30 दिसंबर को क्रिया योग एक्सप्रेस से रांची से हावड़ा जा रहे थे।

यात्रा के दौरान आधी रात को उन्हें चूहे ने काट लिया। इसके बाद सिन्हा ने दक्षिणी पूर्वी रेलवे को पत्र लिखा, जिसमें उन्होने कहा कि यह शर्मनाक है कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में स्वच्छता अभियान चला रहे है, तब रेलवे के सबसे ऊंचे दर्जे के डिब्बे में चूहे घुम रहे है।

बोकारो स्‍टील प्‍लांट से रिटायर चीफ इंजीनियर सिन्‍हा ने दावा किया है कि उन्‍हें 3 एमएम का घाव हुआ है और उनके बीमार होने का खतरा बढ़ गया है क्‍योंकि वह डायबिटीज के रोगी हैं। उन्‍होंने आगे लिखा कि डिब्‍बे में चार यात्री थे, जिनमें से तीन को चूहों ने काटा। मैंने अपनी जिंदगी में इतने बड़े चूहे नहीं देखे थे। आगे सिन्हा ने लिखा कि उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगाना पड़ा।

जब ट्रेन हावड़ा से करीब 30 मिनट पहले रुकी तो रिड्रेसल सेल में उन्होने शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत को रांची डिवीजन में भेज दिया है।

Related News