रोमांटिक सेल्फी के चक्कर में कपल्स जा गिरे पूल में

सेल्फी लेने के लोग अक्सर तैयार बैठे रहते हैं। ऐसी चक्कर में कई बार हादसे भी हो जाते हैं जिसमे उनकी जान भी चली जाती है। लेकिन सेल्फी लेकर वो उन यादो को रखना चाहते हैं। ऐसा ही एक कपल भी कर रहा था जिनके कुछ गलत हो गया। एक कपल अपनी रोमांटिक तस्वीरें ले रहा था और के हादसा हो गया जिसके बारे में जानकार आपको भी हंसी आजायेगी।

दरअसल, ये हैं एलिना नाम की लड़की जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ पूल के किनारे बैठकर फोटो क्लिक करवा रही थी। दरअसल वो बैठी भी अपनी BF की गोद में थी और तभी उनका बैलेंस ख़राब हुआ तो दोनों सीधे पूल में जा गिरे। इसी फोटो को किसी ने क्लिक किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसे देखकर लोग काफी हंस रहे हैं। तो चलिए आप भी देख लीजिये इस फोटो को।

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

बॉलीवुड के इन चेहरों को कर दिया गया फोटोशॉप, और बन गयी कुछ ऐसी Photos

कपिल ने ट्वीट के जरिए सुनील ग्रोवर से मांगी माफी, सुनिये सुनील का जवाब

होटल के इस कमरे में दुल्हन आज भी कर रही है अपने पति का इंतज़ार, आती हैं रोने की आवाज़ें

Related News