नई दिल्ली: वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के जज और पूर्व सीनियर वकील रह चुके न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में वकीलों के पेशे को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, भारत में वकीलों को लेकर लोगों की राय सही नहीं है, जिसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं. वे आज तक जनता के मन में अपनी अच्छी छवि बनाने में नाकाम रहे हैं. न्यायमूर्ति ने आगे कहा कि, अधिकतर कानून की पढाई करने वाले छात्र कॉर्पोरेट वर्ल्ड कि तरफ अग्रसर हो रहे हैं, उन्होंने ऐसे छात्रों से वकील के पेशे को आगे बढ़ाने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि, एक पूर्व वकील होने के नाते वे जानते हैं कि इस पेशे में और अधिक गुणवत्ता होने की जरुरत है. जिससे जनता वकीलों और न्यायव्यवस्था पर विश्वास कर सके. न्यायमूर्ति ने कहा कि, एक वकील का काम न्याय दिलवाना होता है और जज का न्याय देना, अगर भारत की न्याय व्यवस्था को प्रभावशाली बनाना है तो वकीलों को अपने इन कर्तव्यों को समझने की महती आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि, "अदालत में केवल असली वकीलों की ही जरुरत है." पद्मावत पर जारी है बवाल यातायात सेवाएं ठप हॉकी में भारत की हार इंदौर-भोपाल की आबो हवा हुई जहरीली-रिपोर्ट