बाबा रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश

भीलवाड़ा : कभी -कभी का बड़बोलापन भी व्यक्ति को मुश्किल में डाल देता है. ऐसा ही कुछ बाबा रामदेव के साथ हुआ.भगवान शनिदेव का अपमान करने के मामले में न्यायालय ने आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है. इस मामले में भीलवाड़ा एसपी प्रदीपमोहन शर्मा ने सुभाषनगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए है.

बता दें कि गत दिनों बाबा रामदेव द्वारा यू-ट्यूब पर प्रसारित धार्मिक वीडियो चैनल्स पर धर्मसभा में दिए बयान व प्रवचन में भगवान शनिदेव के बारे में गलत बयानबाजी की थी. इससे श्रद्धालुओं को धार्मिक आघात पहुंचा था. बाबा के इस बोल वचन से दुखी होकर श्रद्धालुओं ने कोर्ट में केस लगाने का विचार किया. स्मरण रहे कि इन दिनों बाबा रामदेव योगी कम व्यवसायी ज्यादा बन गए हैं,हाल ही में उन्होंने पतंजलि सिम जारी की है जिससे बीएसएनएल का सहयोग लिया जाएगा .

 

उल्लेखनीय है कि इसके बाद अधिवक्ता गणेशलाल शर्मा, कमलेश शर्मा, कुशल साहू, श्रद्धालु विष्णु पुरोहित व आशुतोष शर्मा ने स्थानीय अदालत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज किया किया गया . जिस पर कोर्ट ने आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है .इस मामले में भीलवाड़ा एसपी प्रदीपमोहन शर्मा के निर्देश पर सुभाषनगर थाना पुलिस जाँच करेगी.

यह भी देखें

144 में पाए सबकुछ फ्री बाबा रामदेव के सिम के साथ

बाबा रामदेव के 3 चैनलों को मिली मंजूरी

 

Related News