अतीक अहमद का वकील 'खान सौलत हनीफ' भी निकला गुनहगार, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

लखनऊ: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ उनके वकील खान सौलत हनीफ को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत में यह साबित हुआ है कि उमेश पाल के अपहरण की साजिश में अतीक के साथ वकील खान सौलत हनीफ भी लिप्त था। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपहरण के दौरान हनीफ, अतीक के चकिया दफ्तर में मौजूद था।

अदालत में यह साबित हो चुका है, उमेश पाल को किडनैप कर जब अतीक के कार्यालय (कथित टॉर्चर रूम) लाया गया था, तो वहां वकील हनीफ पहले से एक दस्तावेज़ लिए मौजूद था, जिसमें अतीक के समर्थन में बयान लिखा हुआ था। उमेश पाल को वह दस्जावेज दिया गया और साथ में चेतावनी भी कि वह अदालत में वही बयान दे, जो इस कागज पर लिखा हुआ है। MP/MLA कोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश चंद्र शुक्ला ने अपने फैसले में बताया है कि वकील हनीफ को अपहरण की पूरी योजना की पहले से जानकारी थी। फैसला आने के बाद हनीफ को जेल भेज दिया गया है, उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है। साथ ही उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

बता दें कि, अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ (61) एक सीनियर वकील हैं। वह काफी समय से अतीक के साथ हैं। हनीफ ने कई मामलों में अतीक अहमद की पैरवी है। हनीफ, अतीक को बचाने के लिए सत्र न्यायालय से हाई कोर्ट तक जा चुका है। अतीक को करीब 30 वर्षों तक कानून के शिकंजे से बचाने की श्रेय भी हनीफ को भी जाता है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP ओपी सिंह भी एक बयान में बता चुके हैं कि, वे 30 साल पहले ही 1990 में अतीक के आतंक को ख़त्म कर देते, यदि उनपर राजनेताओं का दबाव नहीं होता। उस समय यूपी में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी, जब अतीक और मुख़्तार अंसारी जैसे खूंखार अपराधी खुले घुमा करते थे और यहाँ तक कि पुलिस को भी  धमकाया करते थे। अतीक के मामले को देखकर ये समझा जा सकता है कि, कैसे एक हत्यारे को बचाने के लिए सरकार और वकील से लेकर सब लगे हुए थे और आम जनता पिस रही थी। सरकार शायद अपने वोट बैंक को बचाए रखने के लिए अतीक का साथ दे रही थी, वहीं, हो सकता है कि, वकील हनीफ मजहब के कारण या निजी फायदे के कारण अतीक को बचा रहा हो।  

डोकलाम विवाद के बीच भारत आ रहे भूटान के नरेश, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

सांसदी गंवाने के बाद फिर सूरत जा रहे राहुल गांधी, दिग्गज कांग्रेस नेताओं को साथ रहने का फरमान

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद का जीजा अखलाक गिरफ्तार

 

Related News