CBSE के आधार अनिवार्य पर अभिभावक जाएंगे कोर्ट

पिछ्ले दिनों सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा JEE मेन एंट्रेंस एग्जाम 2018 के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने के चलते बच्चों के अभिभावकों ने बोर्ड के इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दर्जनों अभिभावको ने एक बैठक आयोजित की. और इस बैठक में उन्होंने निर्णय लिया कि वे बोर्ड के इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे.

अभिभावकों ने अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए अपनी कमर कस ली हैं. उनसे प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बोर्ड के इस तुगलकी फरमान से ऐसे छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे जिनके पास उनका आधार कार्ड नहीं है. सीबीएसई बोर्ड ने इस JEE मेन एंट्रेंस एग्जाम 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि पिछले दिनों घोषित की थी, और उसने स्पष्ट कर दिया था कि इस परीक्षा में केवल वे ही छात्र शामिल हो पाएंगे, जिनके पास आधार कार्ड हैं.

गौरतलब है कि IIT, IIIT, NIT जैसे राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग संस्थाओं में JEE में प्राप्त रैंक के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाता हैं. अभिभावकों ने अपनी नाराजगी इस बात पर जताई हैं कि बिना किसी समय और बिना किसी पूर्व सूचना के सीबीएसई ने आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है. अतः मामला अब अभिभावकों के द्वारा अदालत में पहुँच की पूर्ण सम्भावना हैं.

ये भी पढ़ें-

समरूप शिक्षा के लिए बलिदान भी देंगे: मांझी

UP TET 2017: बढ़ सकते हैं अभ्यर्थियों के अंक

एयर इंडिया में निकली भर्ती शीघ्र करें आवेदन

Related News